West Bengal Election 2021: Amit Shah बोले- Modi सरकार की योजनाओं में TMC बड़ा रोड़ा | वनइंडिया हिंदी

2021-03-15 398

गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल और असम के दो दिन के दौरे पर हैं। बंगाल के खड़गपुर में उनके हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से उन्होंने झारग्राम की रैली को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में 10 साल से TMC की सरकार ने बंगाल को पाताल तक नीचे ले जाने का काम किया है। हर चीज में भ्रष्टाचार, टोलबाजी, राजनीतिक हिंसा, घुसपैठ ने पूरे बंगाल के विकास को तहत-नहस कर दिया है.

Home Minister Amit Shah is on a two-day tour of West Bengal and Assam. A technical fault occurred in his helicopter at Kharagpur in Bengal. Because of this he virtually addressed the rally in Jhargram. He said that for 10 years in Bengal, the TMC government has done the work of taking Bengal down to Himalayas. In everything, corruption, tolling, political violence, infiltration have undermined the development of entire Bengal.

#WestBengalElection2021 #AmitShah #oneindiahindi